मॉडल प्राइमरी स्कूल बना आवारा पशुओं का अड्डा

प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील के अन्तर्गत आने वाली ग्राम सभा खण्डवा मे आवारा पशुओं से परेशान होकर किसानों ने सैंकड़ों पशुओं को मॉडल प्राइमरी स्कूल मे इकठ्ठा कर के बाहर से ताला लगा दिया। किसानों के मुताबिक सैंकड़ों की मात्रा में जानवर आवारा और खुला घूम रहे हैं जो किसानों के खेत में एक साथ जाते हैं और पूरा खेत बर्बाद कर देते हैं साथ ही आते जाते राहगीरों पर हमला कर रहे है जिसमें कई ग्रामीण घायल भी हो चुके हैं ।
जहाँ एक तरफ बरसात कम होने की वजह से किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर जानवरों के द्वारा किया गया नुकसान किसानों को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है । ये कोई पहली और नई समस्या नहीं है प्रदेश के सारे किसान इस समस्या से जूझ रहे है । सवाल यह है कि जब योगी सरकार जब सभी ग्राम प्रधान और लेखपालों को कङा निर्देश दे चुकी है तब भी न तो कोई गोशाला बन रही है न किसी पर आदेश की अवहेलना पर कोई कार्रवाई हो रही है।
रिपोर्ट- हरिकेश चौरसिया